राहरगोड़ा : आजसू, भाजपा, मोदी यूथ ब्रिगेड करेंगे सहिस का प्रचार (फोटो आजसू 1
जमशेदपुर. राहरगोड़ा में आजसू पार्टी, नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड और भाजपा की संयुक्त बैठक जिला उपाध्यक्ष संजय मालाकार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जुगसलाई सीट से भाजपा- आजसू के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस की जीत की रणनीति तैयार की गयी. बैठक में स्वपन कुमार सिंहदेव, प्रो. श्याम मुर्मू, सांगेन हांसदा, सतीश सिंह आदि उपस्थित […]
जमशेदपुर. राहरगोड़ा में आजसू पार्टी, नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड और भाजपा की संयुक्त बैठक जिला उपाध्यक्ष संजय मालाकार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जुगसलाई सीट से भाजपा- आजसू के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस की जीत की रणनीति तैयार की गयी. बैठक में स्वपन कुमार सिंहदेव, प्रो. श्याम मुर्मू, सांगेन हांसदा, सतीश सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक में पदयात्रा व जन संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है.