जभासपा : प्राचार्य,शिक्षकों का आशीवार्द लेकर संजीव ने शुरू किया प्रचार
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा जमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी संजीव आचार्या ने सोमवार को कदमा बाल विद्या मंदिर, वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य सहित तमाम शिक्षकों से आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया. प्रत्याशी संजीव ने कहा कि उनकी लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन के लिए है. इस मौके पर गुंजन यादव, आरिफ […]
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा जमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी संजीव आचार्या ने सोमवार को कदमा बाल विद्या मंदिर, वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य सहित तमाम शिक्षकों से आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया. प्रत्याशी संजीव ने कहा कि उनकी लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन के लिए है. इस मौके पर गुंजन यादव, आरिफ रहमान, मो. ईशा, राकेश पात्रो, पिंटू, पिंकी,अर्चना, पूनम, मिराज खान आदि उपस्थित थे. संजीव आचार्या के पक्ष में सोमवार को पूजा सिंह के नेतृत्व में कदमा भटिया बस्ती स्थित ग्रीन पार्क, मेघदूत, साईधाम, आस्था, नटराज टावर आदि फ्लैटों में जन संपर्क अभियान चला जन समर्थन मांगा गया. इस मौके पर पिंकी, पूनम सिंह, आशा देवी, पुतूल कुमारी, सुनील मुखी, मुकेश सिंह, सुरेश मुखी, शिवा कालिंदी, अजय, मनीषा, विंकी, दिनेश आदि उपस्थित थे. मंगलवार को सोनारी आदर्श नगर फ्लैट में जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा.