सहिस के समर्थन में झारखंड सेवक संघ ने की बैठक
फोटो है, दिलीप 2, बोड़ाम में बैठक करते झारखंड सेवक संघ के सदस्य.पटमदा : बोड़ाम आजसू पार्टी कार्यालय में सोमवार को झारखंड सेवक संघ के सदस्यों ने रामचंद्र सहिस के साथ बैठक की. झारखंड सेवक संघ के सदस्यों ने स्वतंत्र रूप से सहिस के समर्थन में गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाये जाने का ऐलान […]
फोटो है, दिलीप 2, बोड़ाम में बैठक करते झारखंड सेवक संघ के सदस्य.पटमदा : बोड़ाम आजसू पार्टी कार्यालय में सोमवार को झारखंड सेवक संघ के सदस्यों ने रामचंद्र सहिस के साथ बैठक की. झारखंड सेवक संघ के सदस्यों ने स्वतंत्र रूप से सहिस के समर्थन में गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाये जाने का ऐलान किया. संघ में बोड़ाम के रिटायर्ड शिक्षक, कर्मचारी, क्षेत्र के वरिष्ठ व बुद्धिजीवी मौजूद थे. संघ के हरेन चंद्र षाड़ंगी व शंकर महतो ने कहा कि रामचंद्र सहिस पटमदा व बोड़ाम का युवक है. सहिस ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में सिंचाई सुविधा, शिक्षा, सड़क, बिजली समेत अधिक से अधिक विकास कार्य की स्वीकृति दी है, इसलिए गांव के लोग सहिस के साथ है. इस मौके पर हरेन चंद्र षाड़ंगी, लाल मोहन महतो, विश्वनाथ महतो, शंकर चंद्र महतो, हरेन चंद्र महतो, मनबोध महतो, लव किशोर हांसदा, परितोष गोप, बलराम गोप, प्रफुल्ल कुमा षाड़ंगी, हराधन बनर्जी, राजेंद्र नाथ प्रमाणिक, कृतिवास महतो, सीता महतो आदि उपस्थित थे.