करनडीह में जेपीपी चुनावी कार्यालय खुला
जमशेदपुर. करनडीह में सोमवार को झारखंड पीपुल्स पार्टी का चुनाव कार्यालय खुला. जेपीपी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने फीता काट कर उद्घाटन किया. इस दौरान श्री बेसरा ने कहा कि जेपीपी का अब भी वहीं पुराना तेवर है. पोटका की जनता ने सभी पार्टी व नेता को देख लिया. अब जेपीपी की बारी है. […]
जमशेदपुर. करनडीह में सोमवार को झारखंड पीपुल्स पार्टी का चुनाव कार्यालय खुला. जेपीपी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने फीता काट कर उद्घाटन किया. इस दौरान श्री बेसरा ने कहा कि जेपीपी का अब भी वहीं पुराना तेवर है. पोटका की जनता ने सभी पार्टी व नेता को देख लिया. अब जेपीपी की बारी है. पोटका में जीत सुनिश्चित है. इस अवसर पर प्रधान महासचिव दिलबहादुर, जिला अध्यक्ष-कृतिवास मंडल समेत पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे.