धालभूमगढ़ : हत्या में नक्सलियों का हाथ नहीं
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरधालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ में 16 नवंबर रविवार को दिन में वार्ड मेंबर मोटाइ बोदरा की हत्या नक्सलियों द्वारा नहीं की गयी है. मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने दी. उन्होंने कहा कि वार्ड मेंबर की हत्या के संदर्भ में पुुलिस ने अज्ञात के […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरधालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ में 16 नवंबर रविवार को दिन में वार्ड मेंबर मोटाइ बोदरा की हत्या नक्सलियों द्वारा नहीं की गयी है. मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने दी. उन्होंने कहा कि वार्ड मेंबर की हत्या के संदर्भ में पुुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच में पुलिस ने पाया है कि मोटाइ बोदरा किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं था, लेकिन वह कई राजनीतिक पार्टी के लोगों से संपर्क में रहता था. मालूम हो कि दो हमलावरों ने गुडाबांदा क्षेत्र की भालकी पंचायत के रामाटाड़ी निवासी वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स बढ़ा दी गयी है. ————भाजपा नेता से पूछताछ जारीमुसाबनी से पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये भाजपा नेता भरत चंद्र भगत से पुलिस टीम ने दूसरे दिन भी मुसाबनी थाना में पूछताछ की. पुलिस भरत चंद्र के मोबाइल का कॉल डिटेल निकालकर जांच कर रही है. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए भरत चंद्र ने नकसली नेता राहुल से फोन पर बातचीत की थी, जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.