डीएम दिग्गी बने नये सीनियर डीपीओ
तसवीर सीकेपी 17-9 में नये सीनियर डीपीओ डीएम सोरेन व अन्यप्रतिनिधि, चक्रधरपुररेलवे भर्ती बोर्ड रांची के मेंबर सेक्रेट्री डीएम दिग्गी चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी (सीनियर डीपीओ) बनाया गया. इससे पूर्व सीनियर डीपीओ भोलानाथ सोरेन थे. उन्हें दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डनरीच जोन में उप मुख्य कार्मिक पदाधिकारी (डिपुटी सीपीओ) का पदभार सौंपा […]
तसवीर सीकेपी 17-9 में नये सीनियर डीपीओ डीएम सोरेन व अन्यप्रतिनिधि, चक्रधरपुररेलवे भर्ती बोर्ड रांची के मेंबर सेक्रेट्री डीएम दिग्गी चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी (सीनियर डीपीओ) बनाया गया. इससे पूर्व सीनियर डीपीओ भोलानाथ सोरेन थे. उन्हें दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डनरीच जोन में उप मुख्य कार्मिक पदाधिकारी (डिपुटी सीपीओ) का पदभार सौंपा गया है. मौके पर सोमवार को मेंस कांग्रेस यूनियन कार्यालय में विदाई सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मेंस कांग्रेस के पूर्व मंडल संयोजक एसआर मिश्रा ने श्री सोरेन को शॉल ओढ़ाकर तथा श्री दिग्गी को कलम भेंट कर सम्मानित किया.मौके पर शशि रंजन मिश्रा, केएम खंडाइत, सीएच मोहन राव, रीना बाला साहू आदि मौजूद थे.