प्रतिनिधि, नोवामुंडीजगन्नाथपुर विस क्षेत्र में चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही चुनाव प्रचार ने तेजी आ गयी है. चुनावी समर में उतरे प्रत्याशी पूरा जोर मतदाताओं को रिझाने पर है, इस क्रम में सभी प्रत्याशी जनसंपर्क पर अधिक से अधिक ध्यान दे रहे. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा. जगन्नाथपुर विस चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें तीन राष्ट्रीय पार्टी, भाजपा से मंगल सिंह सुरेन, कांगे्रस से सन्नी सिंकु व बसपा से शिवनाथ चातर, तीन क्षेत्रीय पार्टी प्रत्याशी के रूप में झामुमो से मंगल सिंह बोबोंगा, जेवीएम से प्रशांत चांपिया व जभासपा से गीता कोड़ा व निर्दलीय मानसिंह तिरिया व रोया पूर्ति चुनावी दंगल में ताल ठोंक रहे हैं.हालांकि अब तक पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने मोरचा नहीं संभाला है लेकिन प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. चुनावी दंगल में जभासपा की एक मात्र महिला प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक गीता कोड़ा के सामने इस बार सात पुरुष उम्मीदवार मैदान मे है. जगन्नाथपुर विस में कोड़ा दंपती का विगत 15 साल से एकछत्र राज रहा है. गीता कोड़ा जहां विकास के मुद्दे को लेकर मतदाताओं के बीच जा रही हैं. वहीं शेष सात प्रत्याशी कोड़ा दंपती की नाकामियों को चुनावी मुद्दा बना कर जनता के बीच जा रहे है. —-जगन्नाथपुर विधानसभा (एसटी)कुल प्रत्याशी 08कुल बूथ 177कुल मतदाता 1,60,401 पुरुष मतदाता 81,720 महिला मतदाता 78,680
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रत्याशियों ने तेज किया जनसंपर्क
प्रतिनिधि, नोवामुंडीजगन्नाथपुर विस क्षेत्र में चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही चुनाव प्रचार ने तेजी आ गयी है. चुनावी समर में उतरे प्रत्याशी पूरा जोर मतदाताओं को रिझाने पर है, इस क्रम में सभी प्रत्याशी जनसंपर्क पर अधिक से अधिक ध्यान दे रहे. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरा जोर लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement