मंगलवार को दो प्रत्याशियों ने लिया परचा
चांडिल. तृतीय चरण में होने वाले कोल्हान के एकमात्र सीट के लिए मंगलवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा खरीदा़ ईचागढ़ विस क्षेत्र से नामांकन पत्र लेने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 22 हो गयी है़ मंगलवार को तीन उम्मीदवारों के नामांकन करने बाद ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से नामांकन करने वालों की […]
चांडिल. तृतीय चरण में होने वाले कोल्हान के एकमात्र सीट के लिए मंगलवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा खरीदा़ ईचागढ़ विस क्षेत्र से नामांकन पत्र लेने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 22 हो गयी है़ मंगलवार को तीन उम्मीदवारों के नामांकन करने बाद ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से नामांकन करने वालों की कुल संख्या पांच हो गयी, जबकि नामांकन पत्र लेने वालों की संख्या 22 हो गयी है़ मंगलवार को निर्दलीय फुचु महतो और निर्दलीय विश्वनाथ कालिंदी ने नामांकन परचा लिया़