10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़बिल : जिंदल प्लांट में विस्फोट, दो मजदूर झुलसे

तेल टैंकर की फिटिंग के क्रम में हुआ हादसा दोनों मजदूरों को जमशेदपुर रेफर किया गया प्रतिनिधि, बड़बिल जोड़ा थाना व देवझर ग्राम पंचायत स्थित जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की पिलेट प्लांट में तेल टैंकर में ब्लास्ट से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए . घटना मंगलवार को प्लांट परिसर के पाकिस्तान साइड […]

तेल टैंकर की फिटिंग के क्रम में हुआ हादसा दोनों मजदूरों को जमशेदपुर रेफर किया गया प्रतिनिधि, बड़बिल जोड़ा थाना व देवझर ग्राम पंचायत स्थित जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की पिलेट प्लांट में तेल टैंकर में ब्लास्ट से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए . घटना मंगलवार को प्लांट परिसर के पाकिस्तान साइड में घटी है. जख्मी दोनों मजदूर साइडिंग में टैंकर की फिटिंग कर रहे थे. ठेका मजदूर बड़बिल निवासी मजदूर चंद्रशेखर महतो गैस कटर से तेल टैंकर की फिटिंग्स कर रहा था और जामकुंडिया निवासी भुकिला चांपिया उसे सहयोग कर रहा था. तभी टैंकर में ब्लास्ट हो गया. जख्मी दोनों मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर भेजा गया है. चंद्रशेखर की हालात गंभीर बतायी जा रही है. घायल चंद्रशेखर महतो समीर इंजीनियरिंग तथा भुकिला चंपिया जय दुर्गा कंस्ट्रक्सन ठेका कंपनी के मजूदर थे. दोनों ठेका कंपनियां जिंदल की पिलेट प्लांट में कार्यरत है. घटना के दिन मंगलवार को प्लांट के दौरे पर कंपनी के मालिक नवीन जिंदल भी प्लांट में थे. इस कारण स्थानीय पुलिस तथा कंपनी के अधिकारी उनकी व्यवस्था में लगे हुए थे. बिलाईपदा पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार सामल ने घटना की जानकारी को सही बताते हुण् कहा कि मजदूरों को मामूली चोटें आई है . —कैसे हुआ विस्फोट घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टैंकर को पूरी तरह खाली नहीं हुआ था और उसमें हवा को बाहर निकालने के लिए लगे सभी नट-वोल्ट को खोला नहीं किया गया था. इस गैस फिटिंग के समय टैंकर में गैस भरता गया जो बाद में ब्लास्ट कर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें