जुगसलाई क्षेत्र में विकास का पहिया थम गया है : दुलाल (फोटो 18 के आनंद 2)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने कहा कि जुगसलाई विस में विकास का पहिया पिछले पांच साल से थम गया है. जो काम पहले हुआ था, वह वहीं रुका हुआ है. वे मंगलवार को जुगसलाई महतो पाड़ा रोड स्थित मैरिज हॉल में सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री भुइयां ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने कहा कि जुगसलाई विस में विकास का पहिया पिछले पांच साल से थम गया है. जो काम पहले हुआ था, वह वहीं रुका हुआ है. वे मंगलवार को जुगसलाई महतो पाड़ा रोड स्थित मैरिज हॉल में सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री भुइयां ने कहा कि कांग्रेस जात-पात, ऊंच-नीच व धर्म-समुदाय का भेदभाव नहीं रखती. इस पार्टी के नेतृत्व में ही देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो जुगसलाई का मास्टर प्लान बनवायेंगे और यहां कंपनी इलाके जैसा बिजली, पानी की सुविधा मुहैया करवायेंगे. श्री भुइयां ने गरीब नवाज कॉलोनी और घोड़ाबांधा के समीप हितकु पंचायत में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया. हितकु के मुखिया समेत अन्य ग्रामीण प्रतिनिधियों से अलग से मुलाकात की. मौके पर जुगसलाई विस के संयोजक राकेश तिवारी, ज्योति मिश्रा, रामनाथ प्रसाद, केके शुक्ला, जिलानी गद्दी, कैसर आलम,अब्बास अंसारी, कशमीरा यादव, मो नसीम समेत कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version