3 प्वाइंट , 8 बूथ पर हेलीकॉप्टर से जायेगी पोलिंग पार्टी
जमशेदपुर. जिले के 3 प्वाइंट और 8 बूथों पर मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जायेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से उक्त कदम उठाया जा रहा है. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र ( बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका) के पोलिंग पार्टियों को 30 नवंबर को रवाना किया जायेगा. मंगलवार को डिस्ट्रीक इलेक्शन […]
जमशेदपुर. जिले के 3 प्वाइंट और 8 बूथों पर मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जायेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से उक्त कदम उठाया जा रहा है. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र ( बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका) के पोलिंग पार्टियों को 30 नवंबर को रवाना किया जायेगा. मंगलवार को डिस्ट्रीक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान की बैठक जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में हुई. यहां सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक को चुनाव तैयारियों की जानकारी दी गयी. बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी, सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ, नोडल पदाधिकारी, पुलिस अफसर के साथ भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात किये गये तमाम सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक उपस्थित थे. जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 204 सेक्टर 184 कलस्टर, 18 स्टेटिक सर्वेलांस टीम, 18 फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम एवं 6 सहायक व्यय प्रेक्षक बनाये गये हैं.