प्रत्याशियों को बताना होगा नकदी का स्रोत
– एकाउंट पे चेक से करना होगा भुगतान संवाददाता, जमशेदपुर प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से लेकर चुनाव परिणाम तक हुए खर्च के एक-एक पाइ का हिसाब देना होगा. मंगलवार को जिला समाहरणालय में व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एसओआर अनिल कुमार राय ने इसकी जानकारी दी. प्रत्याशियों को बताया गया कि दैनिक लेखा-जोखा […]
– एकाउंट पे चेक से करना होगा भुगतान संवाददाता, जमशेदपुर प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से लेकर चुनाव परिणाम तक हुए खर्च के एक-एक पाइ का हिसाब देना होगा. मंगलवार को जिला समाहरणालय में व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एसओआर अनिल कुमार राय ने इसकी जानकारी दी. प्रत्याशियों को बताया गया कि दैनिक लेखा-जोखा सफेद पन्ने पर, कैश संबंधी जानकारी गुलाबी पन्ने पर और बैंक से लेन-देन का हिसाब पीले पन्ने पर लिखेंगे. प्रत्याशियों को इस बार प्राप्त नकदी का स्रोत भी बताना होगा. रकम देने वाले का नाम, पता आवती कॉलम और राशि खर्च भुगतान कॉलम में लिखना होगा. शेष नकद प्रतिदिन अलग-अलग कॉलम में लिखना होगा. प्रत्याशियों को खर्च का भुगतान एकाउंट पे चेक से करना होगा. प्रत्याशियों के पहले खर्च की जांच 19, 20 व 21 और दूसरी जांच 23, 24 व 25 और तीसरी जांच 27,28 व 29 को कमर्शियल टैक्स बिल्डिंग में होगी.