मंगल कालिंदी ने जनसंपर्क अभियान चलाया
फोटो है, दिलीप 1. बिड़रा में जनसंपर्क अभियान में शामिल झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी.पटमदा : झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने मंगलवार को पटमदा व बोड़ाम के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से झामुमो के पक्ष में वोट देने की मांग की. मंगल ने कहा क झामुमो की सरकार बनी से बेरोजगारी समस्याएं […]
फोटो है, दिलीप 1. बिड़रा में जनसंपर्क अभियान में शामिल झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी.पटमदा : झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने मंगलवार को पटमदा व बोड़ाम के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से झामुमो के पक्ष में वोट देने की मांग की. मंगल ने कहा क झामुमो की सरकार बनी से बेरोजगारी समस्याएं दूर होगी. मंगल ने हलुदवनी, बांकादा, बरियादा, भुला, बेलटांड़, धातकीडीह, बिड़रा, काटिन एवं बांगुड़दा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसके अलावा एनएच के हुड़लूंग पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर उनके साथ शंभु दास, तपन महतो, समीर महतो, बलराम टुडू, वनमाली, सुभाष कर्मकार, वंशी दास, खादीम अंसारी, भक्त रंजन भूमिज, कृष्णा सोरेन, शिवलाल महतो, सोनू आदि शामिल थे.