अंतिम तिथि को मेधा सूची जारी किये जाने पर विरोध
वर्कर्स कॉलेज : वीसी का पुतला दहन व भूगोल पीजी हेड का घेराव करेगा जेसीएमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्कर्स कॉलेज के भूगोल स्नातकोत्तर (पीजी) विभाग में एडमिशन के लिए गत 17 नवंबर को मेधा सूची जारी किये जाने पर झारखंड छात्र मोरचा विरोध जताया है. मोरचा ने विश्वविद्यालय के कुलपति से सवाल किया है कि एडमिशन की […]
वर्कर्स कॉलेज : वीसी का पुतला दहन व भूगोल पीजी हेड का घेराव करेगा जेसीएमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्कर्स कॉलेज के भूगोल स्नातकोत्तर (पीजी) विभाग में एडमिशन के लिए गत 17 नवंबर को मेधा सूची जारी किये जाने पर झारखंड छात्र मोरचा विरोध जताया है. मोरचा ने विश्वविद्यालय के कुलपति से सवाल किया है कि एडमिशन की अंतिम तिथि 17 नवंबर होने के बावजूद इस दिन मेधा सूची क्यों जारी की गयी. इसके अलावा कॉलेज के पांच कर्मचारियों की विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति किये जाने आदि का मोरचा ने विरोध किया है. मोरचा के हेमंत पाठक ने कहा है कि इन सबके मद्देनजर विश्वविद्यालय द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया, तो आगामी दिनों में मोरचा की ओर से कुलपति का पुतला दहन और भूगोल विभागाध्यक्ष का पुतला दहन किया जायेगा.