आरबीआइ के गर्वनर ने लोयोला की टीम को किया सम्मानित
फोटो लोयोला और लोयोला 1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पूरे देश में आयोजित क्विज में लोयोला स्कूल की टीम ने सफलता हासिल की है. लोयोला की टीम को ईस्ट जोन में पहला, जबकि पूरे देश में चौथा स्थान हासिल हुआ है. इस टीम में दसवीं के विजित […]
फोटो लोयोला और लोयोला 1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पूरे देश में आयोजित क्विज में लोयोला स्कूल की टीम ने सफलता हासिल की है. लोयोला की टीम को ईस्ट जोन में पहला, जबकि पूरे देश में चौथा स्थान हासिल हुआ है. इस टीम में दसवीं के विजित श्रीनिवास जबकि बारहवीं के अर्निबन पॉल शामिल थे. 14 नवंबर को मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने सबों को पुरस्कृत किया. क्विज प्रतियोगिता जीतने के बाद लोयोला स्कूल की टीम वापस लौटी है. बताया गया कि दो महीने पूर्व राजेंद्र विद्यालय ऑडीटोरियम में जोनल लेवल प्रतियोगिता हुई थी. आरबीआइ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल की टीम विजेता बनी थी. इसके बाद लोयोला की टीम ने 7 नवंबर को रीजनल राउंड में प्रवेश पाया. वहां कुल 16 स्कूलों की टीम आमने-सामने थी. इसके बाद प्रतियोगिता का अगला राउंड 12 नवंबर को मुंबई में हुआ. इसमें ईस्ट जोन के विजेता के रूप में लोयोला स्कूल की टीम सामने आयी. ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ चारों ही रिजन के एक-एक स्कूल को फाइनल राउंड में शामिल किया गया, जिसमें लोयोला स्कूल की टीम चौथे स्थान पर रही. इस प्रतियोगिता में देश के 62 शहरों के स्कूलों ने हिस्सा लिया था. लोयोला स्कूल की ओर से मुंबई गयी टीम में क्वेस्ट को ऑर्डिनेटर एंथोनी भी शामिल थे.