जुगसलाई के लिए नया नहीं हूं : दुलाल (फोटो हैरी- नही दिख रही है)
संवाददाता, जमशेदपुर राजद के जिला महासचिव अब्बास अंसारी की अध्यक्षता राजद- कांग्रेस की संयुक्त बैठक महतोपाड़ा रोड स्थित बाबू महतो मैरेज हॉल में हुई. बैठक में राजद- कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से जुगसलाई से राजद- कांग्रेस के साझा प्रत्याशी दुलाल भुइयां के पक्ष में जन संपर्क करने का निर्णय लिया. दुलाल भुइयां ने कहा […]
संवाददाता, जमशेदपुर राजद के जिला महासचिव अब्बास अंसारी की अध्यक्षता राजद- कांग्रेस की संयुक्त बैठक महतोपाड़ा रोड स्थित बाबू महतो मैरेज हॉल में हुई. बैठक में राजद- कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से जुगसलाई से राजद- कांग्रेस के साझा प्रत्याशी दुलाल भुइयां के पक्ष में जन संपर्क करने का निर्णय लिया. दुलाल भुइयां ने कहा कि वे जुगसलाई क्षेत्र की जनता के लिए नया नहीं हैं. क्षेत्र के कई विकास कार्यों को उन्होंने शुरू करवाया था. अगर प्रतिनिधित्व का अवसर मिला तो अधूरे कार्यों को पूरा करायेंगे. इस बैठक में प्रत्याशी दुलाल भुइयां के अलावा कांग्रेस नेता रामनाथ प्रसाद, केके शुक्ला, आर के तिवारी, राजद नेता कश्मीरा यादव, नसीम अहमद, शौकत हुसैन आदि उपस्थित थे.