लोयोला ‘माइंड ब्लास्टर’
फोटो है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित इंटर स्कूल इनवायरमेंटल क्विज में लोयोला स्कूल ने बाजी मार ली. पर्यावरण संरक्षण पर आधारित क्विज में शहर के 30 स्कूलों के अलग-अलग कुल 150 टीमों ने हिस्सा लिया. सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गयी. इसमें पर्यावरण के साथ-साथ अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न भी पूछे […]
फोटो है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित इंटर स्कूल इनवायरमेंटल क्विज में लोयोला स्कूल ने बाजी मार ली. पर्यावरण संरक्षण पर आधारित क्विज में शहर के 30 स्कूलों के अलग-अलग कुल 150 टीमों ने हिस्सा लिया. सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गयी. इसमें पर्यावरण के साथ-साथ अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये. इसके बाद स्क्रूटनी हुई और फाइनल राउंड के लिए कुल 6 टीमों का चयन किया गया. अंतिम रूप से लोयोला स्कूल की टीम को विजेता, जबकि विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम को उपविजेता घोषित किया गया. हालांकि, विजेता और उप विजेता के प्वाइंट में 175 अंकों का अंतर था. विजेता टीम को रोलिंग ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. क्विज करवाने के लिए देश की प्रसिद्ध संस्था ग्रे कैप्स लिमिटेड के लॉयड सल्डाहना ने भी इसमें हिस्सा लिया. ——इन्हें मिला पुरस्कार रैंकस्कूलसदस्यप्रथमलोयोला स्कूलअनिरबन पॉल, तनुज गुहा द्वितीयविद्या भारती चिन्मया विद्यालयअभ्यंकर जोशी, रूपम कुमार दुबे तृतीयसेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूलसोनल सिंह, मेधा त्रिपाठी सांत्वनाडीबीएमएस इंग्लिश स्कूलदिव्य शेखर, भट्टा मिश्रा सांत्वनाकेएसएमएस- नीलार्जया साहा, रोहन झा सांत्वनाएलएफएसअप्रतिम देव, ऋषभ डे