जनहित में भाजपा व आजसू मिलकर काम करेंगे : सहिस

काटिन में भाजपाइयों ने सहिस को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया.फोटो है, दिलीप 3, कमलपुर भाजपा मंडल कार्यालय में भाजपाइयों के साथ बैठे रामचंद्र सहिस.पटमदा : मेरे कार्यकाल में भाजपा कार्यकर्ता के मन में जो भी दुख तकलीफ पहुंचा है, उसे दूर कर एक साथ काम करें, वादा करता हूं कि जनहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

काटिन में भाजपाइयों ने सहिस को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया.फोटो है, दिलीप 3, कमलपुर भाजपा मंडल कार्यालय में भाजपाइयों के साथ बैठे रामचंद्र सहिस.पटमदा : मेरे कार्यकाल में भाजपा कार्यकर्ता के मन में जो भी दुख तकलीफ पहुंचा है, उसे दूर कर एक साथ काम करें, वादा करता हूं कि जनहित में भाजपा व आजसू मिल कर काम करेंगे. क्षेत्र में सबका साथ, सबका विकास होगा. उक्त बातें विधायक रामचंद्र सहिस ने मंगलवार को कमलपुर मंडल भाजपा कार्यालय में नाराज भाजपाइयों को मनाते हुए कहा. आजसू व भाजपा का गठजोर सिर्फ दो दिसंबर के लिए नहीं वर्षों चलने वाली गंठबंधन है इससे पहले भी सरकार में आजसू व भाजपा साथ था और आगे भी रहेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि आजसू व भाजपा का संबंध बड़ा भाई व छोटा भाई का है. स्थायी व मजबूत सरकार बनाने के लिए ऊपर माहौल में काफीसोच-समझ कर आपस में गंठबंधन किया है. रामचंद्र सहिस को वोट देकर सिर्फ सुदेश महतो के हाथों को मजबूत नहीं करेंगे बल्कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेंगे और झारखंड में बहुमत की सरकार बनायेंगे. इस मौके पर भाजपा के जुगसलाई प्रभारी मेघलाल टुडू, प्रदीप महतो, कृपा सिंधु महतो, सुरेश प्रसाद केडिया, विश्वजीत कुंभकार, अश्विनी कुमार गोप, उपेन चंद्र माझी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version