थर्ड व फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की प्रोन्नति प्रक्रिया नये सिरे से

कोल्हान विश्वविद्यालय में नहीं मिल रही 2011 में ली गयी परीक्षा की फाइलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरथर्ड व फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की प्रोन्नति के लिए वर्ष 2011 में कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा ली गयी परीक्षा लगभग रद्द मानी जा रही है. विश्वविद्यालय अब इन कर्मचारियों की प्रोन्नति की प्रक्रिया नये सिरे से शुरू करेगा. पिछले दिनों कर्मचारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

कोल्हान विश्वविद्यालय में नहीं मिल रही 2011 में ली गयी परीक्षा की फाइलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरथर्ड व फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की प्रोन्नति के लिए वर्ष 2011 में कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा ली गयी परीक्षा लगभग रद्द मानी जा रही है. विश्वविद्यालय अब इन कर्मचारियों की प्रोन्नति की प्रक्रिया नये सिरे से शुरू करेगा. पिछले दिनों कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल भी कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मिला था. विश्वविद्यालय की ओर बताया गया है कि परीक्षा से संबंधित फाइल नहीं मिल रही है. अत: प्रोन्नति की प्रक्रिया फिर से शुरू की जायेगी.17 अगस्त 2011 को 123 कर्मचारियों ने दी थी परीक्षाविश्वविद्यालय द्वारा 17 अगस्त 2011 को प्रोन्नति परीक्षा का आयोजन किया गया था. तब विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सलिल कुमार रॉय थे. परीक्षा में विभिन्न कॉलेजों से 123 कर्मचारी शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद 11 जनवरी 2013 को विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग में प्रोन्नति संबंधी सूची पर सहमति प्रदान की गयी थी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया नहीं हो सकी. अब विश्वविद्यालय के नये कुलपति ने कार्यभार संभालने के बाद अधीनस्थों से संबंधित फाइल मांगी, लेकिन फाइल नहीं मिल रही है.——————————– फाइल नहीं मिल रही है. संभव है कि नियम-परिनियम से प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी हो. इसलिए प्रोन्नति की प्रक्रिया नये सिरे से शुरू की जायेगी. इसके लिए पुन: परीक्षा ली जायेगी या अन्य प्रक्रिया अपनायी जायेगी, फिलहाल मैं नहीं कह सकता.डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय———————————-खबर दो बार पढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version