टेल्को : आउट हाउस में युवक ने फांसी लगायी
जमशेदपुर. टेल्को थानांतर्गत रिवर व्यू इनक्लेव, क्वार्टर नंबर 94 के आउट हाउस में श्रीकांत कुम्हार (28) ने सोमवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल से टेल्को पुलिस को सुसाइट नोट मिला है. इसमें आत्महत्या के कारण का जिक्र नहीं है. पुलिस ने बताया कि वह काफी दिनों से बेरोजगार था. इस […]
जमशेदपुर. टेल्को थानांतर्गत रिवर व्यू इनक्लेव, क्वार्टर नंबर 94 के आउट हाउस में श्रीकांत कुम्हार (28) ने सोमवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल से टेल्को पुलिस को सुसाइट नोट मिला है. इसमें आत्महत्या के कारण का जिक्र नहीं है. पुलिस ने बताया कि वह काफी दिनों से बेरोजगार था. इस कारण वह काफी तनाव में रहता था. ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::बाइक से गिरकर युवक की मौतजमशेदपुर. परसुडीह प्रधान टोला निवासी राजू टुडू (29) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि 15 नवंबर को युवक बाइक से कहीं जा रहा था. उसी दौरान बाइक स्किट करने के कारण उसे गंभीर चोट लगी थी. ========================नशे की हालत में गिरने से मौतजमशेदपुर : साकची निवासी गणेश राउत (32) की नशे की हालत में सड़क पर गिरने से मंगलवार को मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. =================================घायल युवक की मौतजमशेदपुर. आदित्यपुर सालडीह बस्ती, वार्ड नंबर 11 का निवासी आनंद मिश्रा (22) की मंगलवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. बताया जाता है कि 13 नवंबर को सड़क दुर्घटना में आनंद मिश्रा जख्मी हो गया था.