जसकनडीह के ग्रामीण वोट का वहिष्कार करेंगे

छोलागोड़ा से जसकनडीह तक सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में रोषसंवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह क्षेत्र के जसकनडीह गांव के लोग विस चुनाव का बहिष्कार करेंगे. वे वोट नहीं करेंगे. मंगलवार को जसकनडीह स्थित संतोष कुंकल फुटबॉल ग्राउंड में ग्राम प्रधान राम किशन सामद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें वोट नहीं देने का फैसला लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:03 PM

छोलागोड़ा से जसकनडीह तक सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में रोषसंवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह क्षेत्र के जसकनडीह गांव के लोग विस चुनाव का बहिष्कार करेंगे. वे वोट नहीं करेंगे. मंगलवार को जसकनडीह स्थित संतोष कुंकल फुटबॉल ग्राउंड में ग्राम प्रधान राम किशन सामद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें वोट नहीं देने का फैसला लिया गया. राम किशन सामद ने कहा कि गांव में 970 मतदाता हैं. वे मतदान केंद्र संख्या-231 में एक भी वोट नहीं डालेंगे. उन्होंने कहा कि गांव आने के लिए एक अद्द सड़क भी नहीं है. पिछले 25 सालों से छोलागोड़ा चौक से जसकनडीह तक सड़क बनाने की मांग की जा रही है. विधायक व सांसद हर बार आश्वासन देते हैं. जर्जर सड़क को देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हैं. बुधवार से किसी भी राजनीतिक पार्टी का प्रचार वाहन तक गांव में घुसने नहीं दिया. प्रत्याशियों को गांव से खदेड़ा जायेगा. बैठक में डेमका सोय, गुरूचरण सामद, जॉनी देवगम, गणेश मुर्मू, बेतो कुंकल, विदेश सोय, छोटराय हेंब्रम, रसिक सामद, सुनीता कुंकल व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version