शिवभूमि में ताराचंद का विमोचन
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बुक फेयर में मंगलवार को विकास मुखर्जी की पुस्तक शिवभूमि का ताराचंद का विमोचन किया गया. इसका लोकार्पण प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा, जमशेदपुर संस्करण के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह और श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अभय नारायण तिवारी ने किया. पुस्तक में पहाड़ का दर्द पुस्तक […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बुक फेयर में मंगलवार को विकास मुखर्जी की पुस्तक शिवभूमि का ताराचंद का विमोचन किया गया. इसका लोकार्पण प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा, जमशेदपुर संस्करण के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह और श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अभय नारायण तिवारी ने किया. पुस्तक में पहाड़ का दर्द पुस्तक की भूमिका रंजीत प्रसाद सिंह ने लिखी है. उन्होंने कहा कि लेखक कहीं रुका नहीं है. एक बार कलम उठी है तो किताब खत्म होने के बाद ही रुकी है. इसमें पहाड़ी प्रदेश का संघर्ष है, पहाड़ी जीवन का शब्द-ब-शब्द चित्रण है. प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक ने कहा कि यह विकास मुखर्जी का सराहनीय प्रयास है. किताब में पहाड़ का दुख दर्द है, पर्यावरण की बात भी रखी गयी है. इस क्रम में उन्होंने अपनी पुस्तक बरगद बाबा का दर्द का भी जिक्र किया. उन्होंेने कहा कि संस्मरण लीखिये इतिहास में अमर हो जायेंगे. श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि पहाड़ की दिक्कत और वहां के लोगों को सेवा भाव इस पुस्तक में है. इससे पुस्तक के लेखक विकास मुखर्जी ने कहा कि इसकी पृष्ठभूमि में हिमाचल प्रदेश है.