झारखंड आंदोलन का दस्तावेज को हाथों हाथ ले रहे हैं लोग
मेन खबर से साथ हाइलाइट करेंबुक फेयर में कई तरह की किताबों की अच्छी बिक्री हो रही है. स्टॉल नंबर 32 (पूजा बुक हाउस) के सूरज प्रसाद जायसवाल ने बताया कि हमारे स्टॉल से सबसे ज्यादा अनुज कुमार सिन्हा की झारखंड आंदोलन का दस्तावेज शोषण, संघर्ष और शहादत की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. […]
मेन खबर से साथ हाइलाइट करेंबुक फेयर में कई तरह की किताबों की अच्छी बिक्री हो रही है. स्टॉल नंबर 32 (पूजा बुक हाउस) के सूरज प्रसाद जायसवाल ने बताया कि हमारे स्टॉल से सबसे ज्यादा अनुज कुमार सिन्हा की झारखंड आंदोलन का दस्तावेज शोषण, संघर्ष और शहादत की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक की हमारे पास 25 कॉफी आयी थी, जिसमें से केवल नौ (मंगलवार तक) बची है. किताब की बिक्री को देखते हुए लगता है इसकी और प्रति मंगवानी पड़ेगी.