सरयू की सभा में शामिल होने जा रहे युवक पर हमला

फोटो है मनमोहन का- भाजपाइयों ने कांग्रेस समर्थकों पर लगाया आरोप – मानगो में भाजपा समर्थकों ने किया हंगामा – मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कीजमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक सरयू राय की सभा में शामिल होने जा रहे डिमना रोड निवासी दुशमंतो कुमार पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 1:02 AM

फोटो है मनमोहन का- भाजपाइयों ने कांग्रेस समर्थकों पर लगाया आरोप – मानगो में भाजपा समर्थकों ने किया हंगामा – मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कीजमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक सरयू राय की सभा में शामिल होने जा रहे डिमना रोड निवासी दुशमंतो कुमार पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. भाजपा के नेताओं के मुताबिक, कांग्रेस का झंडा लगी गाडि़यों में सवार युवकों ने हमला किया और बिजली काट दी गयी. इसके बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा किया. आरोप है कि मानगो स्थित जवाहरनगर 15 नंबर रोड स्थित पानी टंकी के पीछे महावीर कॉलोनी, मंदिर पथ समेत आसपास सभा चल रही थी. सभा में उस वक्त प्रत्याशी सरयू राय मौजूद नहीं थे. अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष आफताब अहमद सिद्दीकी भाषण दे रहे थे. इसी बीच अचानक बिजली काट दी गयी. इस बीच सरयू राय भी वहां पहुंच गये. वे कार्यकर्ताओं से मिल ही रहे थे कि एक भाजपा कार्यकर्ता दुशमंतो कुमार बारिक पहुंचा. उसके सिर से खून बह रहा था और उसकी गाड़ी भी तोड़ दी गयी थी. उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसको रोककर हमला किया तब सारे लोग गये तो देखा कि कांग्रेस का झंडा गिरा हुआ है और युवक फरार हो गये हैं. भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि यह कांग्रेस की साजिश है. गुंडागर्दी के जरिये चुनाव में जीतने की कोशिश कांग्रेस प्रत्याशी कर रहे है. इसके बाद भाजपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर मानगो पुलिस दल बल के साथ पहुंची. मानगो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में देर रात तक एफआइआर दायर नहीं किया गया है.