मेरा पहला वोट 1 (असंपादित)

नाम- आरती कुमारी, मनीफीटजीतने वाला प्रत्याशी सुरक्षा व शिक्षा देने के लिए उठाए कदमलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैं अपनी लाइफ में पहली बार वोट दूंगी. जिसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. इसके साथ ही चुनाव हमारे समाज का एक अहम भाग है. इसमें हम सभी लोगों को शामिल होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:02 PM

नाम- आरती कुमारी, मनीफीटजीतने वाला प्रत्याशी सुरक्षा व शिक्षा देने के लिए उठाए कदमलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैं अपनी लाइफ में पहली बार वोट दूंगी. जिसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. इसके साथ ही चुनाव हमारे समाज का एक अहम भाग है. इसमें हम सभी लोगों को शामिल होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर शिक्षित व समाज के लिए कुछ कर गुजरने वाले प्रत्याशी को जीताना चाहिए. वहीं सभी लोगों को जाति, धर्म व पैसों के आधार पर किसी को वोट नहीं देना चाहिए, नेता की काबिलियत को देखते हुए उसे वोट देना चाहिए. मैंने भी वोट देने के लिए कई प्रकार के मापदंड़ बनाए हैं. जिनके आधार पर ही मैं इस विधानसभा चुनावों में वोट दूंगी. मापदंडों की बात की जाए तो मैं सबसे पहला सुरक्षा के आधार पर वोट दूंगी. क्योंकि मेरा मानना है कि आज के समय में शहर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उनसे छेड़खानी की घटना आम हो गयी है. इसके साथ ही चोरी, छिनतई प्रकार की घटनाएं किसी के साथ भी हो सकती है. ऐसा नहीं होना चाहिए. असामाजिक तत्वों को कानून का भय होना चाहिए. इसलिए मेरा पहला मुद्दा सुरक्षा होगा. इसके बाद शिक्षा के आधार में मैं वोट दूंगी. क्योंकि मेरा मानना है कि लड़के हो या फिर लड़कियां सभी को शिक्षा का बराबर अधिकार होना चाहिए. लेकिन शहर में देखा जाए तो उच्च शिक्षा का काफी आभाव है. यही वजह है कि शहर के स्टुडेंट्स को बाहर जाना पड़ रहा है. लेकिन जिनके पेरेन्ट्स अपने बच्चों को बाहर नहीं भेज सकते हैं. ऐसे में वे बच्चे कही ना कहीं पिछड़ जाते हैं. इसलिए शहर में शिक्षा काफी जरुरी है.