फैशन एप : रिप्ड लोअर्स (असंपादित)

फैशन, कम्फर्ट और सेफ्टी तीनों अलग-अलग चीजें हैं. एक अच्छे खरीदार को तीनों ही चीजों पर ध्यान देना होता है. हालांकि एक ही आइटम में तीनों चीजें एक साथ मिल पाना थोड़ा मुश्किल होता है. पर अगर आपको ये तीनों ही खूबियां एक साथ किसी चीज में मिल जाये तो आप क्या करेंगे. जरूर आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:02 PM

फैशन, कम्फर्ट और सेफ्टी तीनों अलग-अलग चीजें हैं. एक अच्छे खरीदार को तीनों ही चीजों पर ध्यान देना होता है. हालांकि एक ही आइटम में तीनों चीजें एक साथ मिल पाना थोड़ा मुश्किल होता है. पर अगर आपको ये तीनों ही खूबियां एक साथ किसी चीज में मिल जाये तो आप क्या करेंगे. जरूर आप उस चीज को हाथों-हाथ परचेज कर लेंगे. और ठीक ऐसा ही हो रहा है रिप्ड जींस के साथ. सर्दी के दिनों में अक्सर हमें घर पर पहनने वाली ड्रेसेज को लेकर काफी प्राब्लम होती है. क्योंकि घर पर पहनी जाने वाली ड्रेसेज के साथ हमें कम्फटै भी चाहिए होता है. रिप्ड लोअर्स में आपको लुक, कम्फर्ट और सेफ्टी तीनों ही मिलती है. ये एक तरह की लोअर होती हैं. इनकी डिजायन काफी यूनीक होती है और ये बॉटम पर रिप्ड (कसी हुई) होती हैं. ऐसे में एयर पास नहीं होने पाती और ये लोअर आपको काफी गरम रखती हैं. ये लोअर कॉटन वूल की बनी हुई होती हैं और काफी स्किन फ्रैंडली होती हैं. ऐसे में आपको कोई भी तरह की स्किन प्राब्लम नहीं होती. ये लोअर लूज फिटिंग की होती हैं जिसके चलते आपको काफी कम्फर्ट फिटिंग मिलती है. प्राइस – 450 रुपये से लेकर खासियत – कम्फर्ट फिट, कॉटन वूल फैब्रिक मेड, बॉटम पर रिप्ड

Next Article

Exit mobile version