बागबेड़ा : दस्त व पानी की होगी जांच
-एमजीएम अस्पताल में दस्त की व पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पानी की जांच करायी जायेगीसंवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा व उसके आसपास फैले डायरिया को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के पानी व मरीजों को स्टूल (दस्त) की जांच करायेगी. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पानी की जांच […]
-एमजीएम अस्पताल में दस्त की व पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पानी की जांच करायी जायेगीसंवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा व उसके आसपास फैले डायरिया को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के पानी व मरीजों को स्टूल (दस्त) की जांच करायेगी. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पानी की जांच तथा एमजीएम अस्पताल में मरीजों के दस्त की जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी जगहों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इसकी जानकारी जल सहिया को संबंधित विभाग को देनी थी.