चुनावी गतिविधियां में आ रही तेजी

फोटो19 केबीआर 3 – साइकिल में झंडा बांध घूमता बच्चा.संवाददाता, किरीबुरूशहर में चुनावी गतिविधियां ठंड की तरह तेजी से बढ़ने लगी है. शहर की गली-मुहल्लों, चौक-चौराहे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के झंडों से पटने लगे हैं. बड़े तो बड़े यहां मासूम बच्चे भी जिनको न राजनीति का ज्ञान है, न ही किसी नेता-पार्टी की जानकारी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:03 PM

फोटो19 केबीआर 3 – साइकिल में झंडा बांध घूमता बच्चा.संवाददाता, किरीबुरूशहर में चुनावी गतिविधियां ठंड की तरह तेजी से बढ़ने लगी है. शहर की गली-मुहल्लों, चौक-चौराहे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के झंडों से पटने लगे हैं. बड़े तो बड़े यहां मासूम बच्चे भी जिनको न राजनीति का ज्ञान है, न ही किसी नेता-पार्टी की जानकारी है. वह भी सड़कों पर साइकिल में झंडे बांध कर घूमते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version