सोनुवा: प्रचार सामग्री से लदा भाजपा का वाहन पकड़ा
फोटो फाईल संख्या 19सोनुवा1 मेंं सोनुवा थाना में वाहन में लदे भाजपा प्रचार सामग्री की जांच करते सीओ व दंडाधिकारीप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा-चक्रधरपुर मार्ग पर स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने भाजपा पार्टी का प्रचार सामग्री से लदा वाहन जब्त कर थाने ले आयी़ जहां पर गाड़ी में लगे सभी प्रचार सामग्री व कागजातों की जांच की गयी़ […]
फोटो फाईल संख्या 19सोनुवा1 मेंं सोनुवा थाना में वाहन में लदे भाजपा प्रचार सामग्री की जांच करते सीओ व दंडाधिकारीप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा-चक्रधरपुर मार्ग पर स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने भाजपा पार्टी का प्रचार सामग्री से लदा वाहन जब्त कर थाने ले आयी़ जहां पर गाड़ी में लगे सभी प्रचार सामग्री व कागजातों की जांच की गयी़ वाहन संख्या जेएच 01भी 8111 रांची से मनोहरपुर, चक्रधरपुर, चाईबासा समेत 13 विधानसभा चुनाव के लिए झंडा, पोस्टर, टोपी, स्टीकर आदि सामग्री लेकर जा रहा था़ सोनुवा हाइस्कूल के समीप एसएसटी टीम श्याम किशोर सिंह के नेतृत्व में वाहन की जांच के लिए रोका गया़ जानकारी मिलने के बाद फ्लांइग टीम में शामिल सोनुवा के सीओ संजय कुमार सिन्हा ने वाहन को पकड़ कर थाने ले आये़ बीडीओ ने बताया कि मनोहरपुर विधानसभा के लिए सभी उपलब्ध सामग्री को प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा दिया जायेगा़ वहीं बिना प्रकाशक व प्रति मुद्रित टोपी व स्टीकर के बारे में प्रत्याशी से स्पष्टीकरण जारी किया जायेगा़