सोनुवा में बीएलओ की बैठक संपन्न
प्रतिनिधि,सोनुवा सोनुवा मंे स्थित गोलमुंडा पंचायत भवन में सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के बीएलओ की बैठक हुई़ बैठक में सोनुवा के सीओ संजय कुमार सिन्हा ने चुनाव के लिए बीएलओ को कई दिशा-निर्देश दिये़ उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण चुनाव से पूर्व करेंगे़ बैठक में बीएलओ के बीच […]
प्रतिनिधि,सोनुवा सोनुवा मंे स्थित गोलमुंडा पंचायत भवन में सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के बीएलओ की बैठक हुई़ बैठक में सोनुवा के सीओ संजय कुमार सिन्हा ने चुनाव के लिए बीएलओ को कई दिशा-निर्देश दिये़ उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण चुनाव से पूर्व करेंगे़ बैठक में बीएलओ के बीच मतदाता पर्ची, मतदाता सूची, आवश्यक रजिस्ट्रार आदि वितरण किये गये़ मौके पर काफी संख्या में बीएलओ उपस्थित थे़