एसडीएलसी खोले रोजगार का नया द्वार
कॅरियर टिप्स – फंक्शनल कंसल्टेंटनाम : राफिया गजालाप्रोफेशन : फंक्शनल कंसल्टेंट इन दिनों एमबीए और एमसीए के कोर्सेज की बाढ़ आई हुई है और नतीजा ये है कि एमबीए या एमसीए करने के बाद एक अच्छी जॉब मिल पाना काफी मुश्किल हो गया है. पर अगर आप एमबीए या एमसीए के कोर्स के साथ एसडीएलसी […]
कॅरियर टिप्स – फंक्शनल कंसल्टेंटनाम : राफिया गजालाप्रोफेशन : फंक्शनल कंसल्टेंट इन दिनों एमबीए और एमसीए के कोर्सेज की बाढ़ आई हुई है और नतीजा ये है कि एमबीए या एमसीए करने के बाद एक अच्छी जॉब मिल पाना काफी मुश्किल हो गया है. पर अगर आप एमबीए या एमसीए के कोर्स के साथ एसडीएलसी (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फॉर लाइफ साइकल) का अटैचमेंट कोर्स कर लेते हैं तो इससे आपको काफी मर्ज तो मिलता ही है, साथ आपके सामने कई सारे जॉब ऑप्शंस भी खुल जाते हैं. यह एक तरीके का इंट्रीग्रेटेड कोर्स है और इसके द्वारा आप सेल्स को छोड़ कर कोई भी दूसरी स्पेसिफिक फील्ड में कंसल्टेंसी का काम कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए आपको कोई ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होती. वैसे तो इस कोर्स को कई इंस्टीट्यूट्स व कॉलेज से करवाया जाता है. पर इसका सर्टीफिकेशन केवल सीमेन और एचएलसी कंपनीज की ओर से ही दिया जाता है. और तो और इस कोर्स को आप जॉब करने के साथ भी कर सकते हैं. जहां तक बात है स्कोप की तो मेट्रोपॉलिटन सिटीज में तो ये कोर्स पॉपुलर हो चुका है, पर झारखंड व जमशेदपुरवासियों के लिए फंक्शनल कंसल्टेंट काफी नई अप्रोच है. इस कोर्स में काफी स्कोप और जॉब वैकेंसीज हैं और अगर कोई स्टूडेंट एमबीएम या एमसीए करने के बाद इस कोर्स को करता है तो महज एक ट्रेनी के रूप में भी वो आसानी से 3 से 4 लाख एनुअल का पैकेज पा सकता है.