फिर से शादी करना चाहती हैं जीनत अमान
मुंबई. सत्तर के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्री जीनत अमान फिर से घर बसाना चाहती हैं. 19 नवंबर को जीनत 63 साल की हो गयीं. बॉलीवुड हंगामा पोर्टल के मुताबिक जीनत ने कहा कि हां मैं शादी करना चाहती हूं. मेरे दोनों बेटे अब बड़े हो गये हैं. उनकी तरफ से मैं निश्चिंत हूं. तो अब […]
मुंबई. सत्तर के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्री जीनत अमान फिर से घर बसाना चाहती हैं. 19 नवंबर को जीनत 63 साल की हो गयीं. बॉलीवुड हंगामा पोर्टल के मुताबिक जीनत ने कहा कि हां मैं शादी करना चाहती हूं. मेरे दोनों बेटे अब बड़े हो गये हैं. उनकी तरफ से मैं निश्चिंत हूं. तो अब मुझे अपने बारे में सोचने का हक है. जीनत ने साल 1985 में अभिनेता मजहर खान से शादी की थी. 1998 में मजहर खान का निधन हो गया था. जीनत ने कहा कि उन्हें अपनी निजी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है. जीनत अमान ने माना कि फिल्मों में वो इसलिए नजर नहीं आ रही हैं, क्योंकि उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे हैं. जीनत अमान ने 70 और 80 के दशक में हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, डॉन, कुर्बानी, लावारिस और दोस्ताना जैसी कामयाब फिल्में कीं.