जनसभा को संबोधित करते हुए स्व सुधीर महतो के पुत्री स्नेहा रो पड़ी
मेरे पिता का आपसे सामाजिक रिश्ता था, अब मां का साथ दें : स्नेहा फोटो हैचांडिल. झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा भादुडीह में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो के पुत्री स्नेहा महतो भावुक होकर रो पड़ी. सुश्री स्नेहा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता के असामयिक निधन […]
मेरे पिता का आपसे सामाजिक रिश्ता था, अब मां का साथ दें : स्नेहा फोटो हैचांडिल. झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा भादुडीह में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो के पुत्री स्नेहा महतो भावुक होकर रो पड़ी. सुश्री स्नेहा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता के असामयिक निधन से हमारे पूरे परिवार शोकाकुल है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता का ईचागढ़ विधान सभा से राजनीतिक के साथ सामाजिक रिश्ता है. इसके कारण हमारे परिवार ईचागढ़ के जनता का प्यार कभी भूल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि पिता के ईचागढ़ के विकास का अधूरा सपना को पूरा करने के लिए मैं अपनी मां के साथ आप सभी के सामने आयी. इस अवसर पर समाजसेवी हरेलाल महतो, जिलाध्यक्ष सुधीर महतो, जिला सचिव सुखराम हेम्ब्रम, आनंद प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.