झाविमो के चार पहिया वाहन बाइक चालक को धक्का मारा
फोटो हैचांडिल. दोपहर लगभग ढाई बजे चांडिल डैम रोड में झारखंड विकास मोर्चा का झंडा लगा स्कॉर्पियो संख्या जेएच 05 एइ-3621 ने बाइत सवार भजन गोप को धक्का मार दिया, जिससे चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्य भजन गोप गंभीर रूप से घायल हो गये. धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो भागने […]
फोटो हैचांडिल. दोपहर लगभग ढाई बजे चांडिल डैम रोड में झारखंड विकास मोर्चा का झंडा लगा स्कॉर्पियो संख्या जेएच 05 एइ-3621 ने बाइत सवार भजन गोप को धक्का मार दिया, जिससे चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्य भजन गोप गंभीर रूप से घायल हो गये. धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो भागने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ कर चांडिल थाना को सौंप दिया. इधर घायल भजन गोप को चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया. भजन गोप ने बताया कि उसका बांये कंधा, पैर, कमर व सिर में चोट लगा है. इस संबध में चांडिल थाना प्रभार राजीव कुमार सिंह ने बताया दुर्घटना की लिखित आवेदन दिया गया. इसके आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा. बताया गया कि स्कॉर्पियो जमशेदपुर के टेल्को निवासी प्रमोद कुमार सिंह का है.