करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह का समारोहपूर्वक शुभारंभ
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में बुधवार को कौमी एकता सप्ताह की समारोहपूर्वक शुरुआत की गयी. उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने किया. उन्होंने चार धर्मों को रिप्रजेंट करने वाले चारों कैडेट्स को बधाई दी तथा एनएसएस के कायोंर् में भाग लेने का आह्वान किया. इससे पूर्व कॉलेज के […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में बुधवार को कौमी एकता सप्ताह की समारोहपूर्वक शुरुआत की गयी. उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने किया. उन्होंने चार धर्मों को रिप्रजेंट करने वाले चारों कैडेट्स को बधाई दी तथा एनएसएस के कायोंर् में भाग लेने का आह्वान किया. इससे पूर्व कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अकील अहमद ने स्वागत भाषण में कौमी एकता सप्ताह के तहत आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. समारोह में कॉलेज के डॉ मोहम्मद रियाज, डॉ इंद्रसेन सिंह, प्रो अहमद बद्र ने भी अपने विचार रखे.कैडेट्स ने किया चार धर्मों का प्रतिनिधित्व: इस अवसर पर देश के चार मुख्य धमोंर् का प्रतिनिधित्व करते हुए अंजली सिंह, मो वलीउल्लाह, सतप्रीत सिंह और एलेक्स जेम्स ग्रीन ने अपने-अपने धर्म के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द की व्याख्या की. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जब ईश्वर व धर्म ममनुष्यों में भेदभाव नहीं करते, तो खुद को धर्मिक कहने वाले लोग सांप्रदायिक कैसे हो जाते हैं. अजय कुमार राय ने एकता गीत प्रस्तुत किया. संचालन एनएसएस वोलेंटियर अनामिका कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन टीम लीडर अमन कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉ हसन इमाम वारसी, प्रो एस एम यहिया इब्राहीम, डॉ एमए मक्की, डॉ नेहा तिवारी, डॉ मो मोइज अशरफ, मो असगर खान, गौहर अजीज, साजिद परवेज, जितेश आदि मौजूद थे. आयोजन में एनएसएस वोलेंटियर अभिषेक, जीशान, हेमंत, ज्ञान, अभिनव, नेहा शिवानी आदि की भूमिका सराहनीय रही.