टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्विज व रैली आयोजित
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) के सहयोग से क्विज और रैली का आयोजन किया गया. क्विज के प्रारंभिक चरण में 20 छात्राओं का चयन किया गया. इन्हें तीन ग्रुप में बांट कर फाइनल राउंड की प्रतियोगिता करायी गयी. तीनों ग्रुप को […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) के सहयोग से क्विज और रैली का आयोजन किया गया. क्विज के प्रारंभिक चरण में 20 छात्राओं का चयन किया गया. इन्हें तीन ग्रुप में बांट कर फाइनल राउंड की प्रतियोगिता करायी गयी. तीनों ग्रुप को क्रमश: तुलसी, नीम व पीपल नाम दिया गया था. इनमें नीम ग्रुप प्रथम, तुलसी द्वितीय और पीपल तृतीय स्थान पर रहा. इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस अवसर पर कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स व जेएचआरसी के अध्यक्ष मनोज मिश्र समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.————————–क्विज की विजेता टीम व प्रतिभागीप्रथम : नीम (प्रिया कुमारी, अमनजोत कौर, सीनू केसरी, स्नेहा, अनिता कुमारी, दुर्गा कुमारी, यास्मीन)द्वितीय : तुलसी (शीतल कुमारी, कमलजीत कौर, रेहाना बेगम, प्रियंका कुमारी, मंजू कुमारी, दिव्या भारती)तृतीय : पीपल (पूजा कुमारी पांडेय, काकुली साहू, अफरी बेगम, निशु कुमारी, रानी कुमारी महतो, ज्योति कुमारी, उर्मिला कुमारी)