सेंसर बोर्ड ने फिल्म हैप्पी एंडिंग के कुछ डॉयलॉग्स पर चलाई
मुंबई. बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज की आगामी फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से यूए सर्टिफिकेट मिला है. वहीं खबरें आ रही हैं कि बोर्ड फिल्म के एक संवाद को हटवाना चाहती है. फिल्म के एक सीन में सैफ नेकेड लिडकयां (नग्न लिडकयां) कहते हैं, जिसे […]
मुंबई. बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज की आगामी फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से यूए सर्टिफिकेट मिला है. वहीं खबरें आ रही हैं कि बोर्ड फिल्म के एक संवाद को हटवाना चाहती है. फिल्म के एक सीन में सैफ नेकेड लिडकयां (नग्न लिडकयां) कहते हैं, जिसे बोर्ड ने हटाने को कहा है. फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे सैफ फिल्म के निर्माता भी हैं. इसके अलावा भी फिल्म में कई ऐसे शब्दों को इस्तेमाल किया गया है जिसे सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक बताया है. उन शब्दों को बोर्ड ने म्यूट करने को कहा है. वहीं फिल्म में गोविंदा और किल्क कोचलीन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में सैफ एक हॉलीवुड राइटर का किरदार निभायेंगे और गोविंदा मेगास्टार अरमान के किरदार में नजर आयेंगे. सैफ इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. इससे पहले सैफ फिल्म ‘हमशकल्स’ में नजर आये थे. वहीं सैफ ने हैप्पी एंडिंग के बारे में बताया है कि, ये फिल्म एकदम अलग है. ये दर्शकों को ध्यान में रखकर बनायी गयी फिल्म है.