कोहरा और धुंध ने ट्रेन की गति धीमी की
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों की गति धीमी हो गयी है. टाटानगर होकर चलने वाली नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12876) नौ घंटे लेट चल कर टाटानगर पहुंची. इससे ओडि़शा की ओर जाने वाले यात्री घंटों परेशान हुए. इसी तरह ओडि़शा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12820) आठ घंटे लेट से […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों की गति धीमी हो गयी है. टाटानगर होकर चलने वाली नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12876) नौ घंटे लेट चल कर टाटानगर पहुंची. इससे ओडि़शा की ओर जाने वाले यात्री घंटों परेशान हुए. इसी तरह ओडि़शा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12820) आठ घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. इसके अलावा आनंद विहार हल्दिया साप्ताहिक एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 12444) तीन घंटे लेट टाटानगर पहुंची. इसके अलावा नई दिल्ली पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12802) डेढ़ घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. ट्रेनों के घंटों लेट रहने से प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल में भीड़ देखी गयी.