बस्तियों का मालिकाना पर लोगों में आक्रोश : अल्पना

जमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी से राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी अल्पना बोस ने बुधवार को बागुनहातु नीम भट्ठा, विद्यापति नगर, बिरसा नगर, बारीडीह दस नंबर बस्ती, छाया नगर में पदयात्रा कर लोगों की समस्या से अवगत हुई. अल्पना बोस ने बताया कि बिरसानगर के स्थानीय लोग मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं. पानी, बिजली की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:03 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी से राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी अल्पना बोस ने बुधवार को बागुनहातु नीम भट्ठा, विद्यापति नगर, बिरसा नगर, बारीडीह दस नंबर बस्ती, छाया नगर में पदयात्रा कर लोगों की समस्या से अवगत हुई. अल्पना बोस ने बताया कि बिरसानगर के स्थानीय लोग मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं. पानी, बिजली की समस्या है. 86 बस्तियों का मालिकाना हक को लेकर लोगों में आक्रोश है. पदयात्रा में किरण कौर, लक्ष्मी शर्मा, रीता शर्मा, पूनम, कमलजीत कौर, राज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version