स्कॉर्पियों के धक्के से बाइक सवार जख्मी

चांडिल. चांडिल थाना अंतर्गत डैम रोड पर बुधवार को दोपहर में एक स्कॉर्पियो संख्या जेएच 05 एइ-3621 के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया़ बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर झाविमो का झंडा लगा था़ इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डैम रोड पर हीरो सीडी डीलक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:03 PM

चांडिल. चांडिल थाना अंतर्गत डैम रोड पर बुधवार को दोपहर में एक स्कॉर्पियो संख्या जेएच 05 एइ-3621 के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया़ बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर झाविमो का झंडा लगा था़ इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डैम रोड पर हीरो सीडी डीलक्स सवार भजन गोप को एक स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया, जिससे भजन गोप के कमर, पैर, बांया कंधा और सिर में चोट लगी है़ भजन गोप चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का सदस्य है़ धक्का मारने के बाद भाग रहे वाहन को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा और चांडिल थाना को सौंप दिया़ घायल भजन गोप को चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है़ थाना प्रभारी ने बताया कि जख्मी युवक ने लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version