250 लोगों को मुफ्त दिखायी गयी फिल्म चार साहिबजादे (19 मनमोहन 8)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखालसा एड की ओर से 250 महिला-पुरुष व बच्चों को एनएच-33 स्थित आइलेक्स में लगी धार्मिक फिल्म चार साहिबजादे मुफ्त में दिखायी गयी. खालसा एड के अध्यक्ष रंजीत सिंह काका और कोषाध्यक्ष गुरदीप सिंह लाड्डी ने कहा कि जुगसलाई, कीताडीह, बर्मामाइंस, टेल्को, सीतारामडेरा, बिष्टुपुर से संगत को कोच बस के माध्यम से आइलेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखालसा एड की ओर से 250 महिला-पुरुष व बच्चों को एनएच-33 स्थित आइलेक्स में लगी धार्मिक फिल्म चार साहिबजादे मुफ्त में दिखायी गयी. खालसा एड के अध्यक्ष रंजीत सिंह काका और कोषाध्यक्ष गुरदीप सिंह लाड्डी ने कहा कि जुगसलाई, कीताडीह, बर्मामाइंस, टेल्को, सीतारामडेरा, बिष्टुपुर से संगत को कोच बस के माध्यम से आइलेक्स ले जाया गया. पूर्व से टिकटों की बुकिंग कर ली गयी थी. बिष्टुपुर जुबिली पार्क से बस को रवाना करने के लिए तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान, बीबी दलबीर कौर मौजूद थी. इसमें कई अन्य लोगों का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version