विश्व बैंक की टीम ने सरजामदा में जनप्रतिनिधियों का मन टटोला (ऋषि 8,9)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति प्रोजेक्ट शुरू करने से पूर्व बुधवार को विश्व बैंक की एक टीम सरजामदा पहुंची. यहां पंचायत भवन में सरजामदा पश्चिम की मुखिया झुरमुनी किस्कू समेत प्रतिनिधियों से रू-ब-रू हुई. यह पहला मौका था, जब विश्व बैंक की टीम ने गांव में सीधे ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से प्रोजेक्ट के उद्देश्य, […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति प्रोजेक्ट शुरू करने से पूर्व बुधवार को विश्व बैंक की एक टीम सरजामदा पहुंची. यहां पंचायत भवन में सरजामदा पश्चिम की मुखिया झुरमुनी किस्कू समेत प्रतिनिधियों से रू-ब-रू हुई. यह पहला मौका था, जब विश्व बैंक की टीम ने गांव में सीधे ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से प्रोजेक्ट के उद्देश्य, उसका वर्तमान से लेकर भविष्य में होने वाले फायदे को साझा किया. पेयजलापूर्ति के साथ शौचालय व सफाई के बिंदुओं पर घंटों चरचा की. उनका मन टटोला. टीम में बैंक का सामाजिक व वित्त मामले के वरीय पदाधिकारी सुरभि के साथ एक दर्जन पदाधिकारी शामिल थे.बागबेड़ा में आज होगी बैठकबागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के उद्देश्य गुरुवार को दोपहर दो बजे बैठक बुलायी गयी है. बैठक में विश्व बैंक के अधिकारियों के अलावा बागबेड़ा की विभिन्न पंचायत के मुखिया, ग्रामीण जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
