रेलवे की खबर चाईबासा व घाटशिला के लिए
रेलवे : चुनाव ड्यूटी में गये 228 पुलिस कर्मी जमशेदपुर. झारखंड विस चुनाव ड्यूटी में टाटानगर रेल पुलिस से 40 सब इंस्पेक्टर व एएसआइ और 188 सशस्त्र पुलिसकर्मी को पलामू-गिरिडीह भेजा जा रहा है. इससे ट्रेनों में सुरक्षा ड्यूटी बाधित होने की आशंका बन गयी है. चुनाव ड्यूटी पर जाने से पूर्व रेल एसपी मृत्युंजय […]
रेलवे : चुनाव ड्यूटी में गये 228 पुलिस कर्मी जमशेदपुर. झारखंड विस चुनाव ड्यूटी में टाटानगर रेल पुलिस से 40 सब इंस्पेक्टर व एएसआइ और 188 सशस्त्र पुलिसकर्मी को पलामू-गिरिडीह भेजा जा रहा है. इससे ट्रेनों में सुरक्षा ड्यूटी बाधित होने की आशंका बन गयी है. चुनाव ड्यूटी पर जाने से पूर्व रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने सभी पुलिसकर्मियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया. वर्जन—झारखंड निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रेल जिला से पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र जवानों को चुनाव ड्यूटी में भेजा जा रहा है. जवानों की संख्या कम होने के बावजूद ट्रेनों की सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी. -मृत्युंजय किशोर मितु, रेल एसपी, टाटानगर रेल जिला.