सोनारी, मानगो और बालीगुमा में उपेंद्र सिंह ने खोले ऑफिस (19 जेएमएम) असंपादित
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने सोनारी बालविहार क्षेत्र में झामुमो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद पदयात्रा कर अपने जनसंपर्क अभियान को सोनारी के विभिन्न बस्तियों में चलाया. इसके बाद उन्होंने मानगो स्थित अर्जुन टावर चुनावी कार्यालय खोला, अगल-बगल घरों में जाकर उन्हांेने समर्थन मांगा. आजाद […]
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने सोनारी बालविहार क्षेत्र में झामुमो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद पदयात्रा कर अपने जनसंपर्क अभियान को सोनारी के विभिन्न बस्तियों में चलाया. इसके बाद उन्होंने मानगो स्थित अर्जुन टावर चुनावी कार्यालय खोला, अगल-बगल घरों में जाकर उन्हांेने समर्थन मांगा. आजाद नगर रोड नंबर दो में कार्यालय खोला और जन संपर्क अभियान चलाया. न्यू ग्रीन सिटी बालीगुमा में पदयात्रा की और वहां जनसंपर्कअभियान चलाया, जिसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना के चौदह वषार्े में 14 माह की झामुमो सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. चुनाव प्रचार अभियान में उनके साथ झायुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुमूर्ु, मनोज पांडेय, झामुमो केंदीय महासचिव शेख बदरु द्दीन,अजय रजक,शेख नासिर अहमद, जकी अजमल खान,इम्तियाज वारसी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.