दुसाध समिति का चुनाव कराने की मांग
-महानिरीक्षक निबंधन से की गयी शिकायतजमशेदपुर. दुसाध समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व सचिव नरेश प्रसाद, भोला पासवान, संतोष कुमार, श्याम समेत अन्य लोगों ने महानिरीक्षक निबंधन से शिकायत कर समिति का चुनाव कराये जाने के मामले में पहल करने की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि दुसाध समिति (जमशेदपुर) का […]
-महानिरीक्षक निबंधन से की गयी शिकायतजमशेदपुर. दुसाध समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व सचिव नरेश प्रसाद, भोला पासवान, संतोष कुमार, श्याम समेत अन्य लोगों ने महानिरीक्षक निबंधन से शिकायत कर समिति का चुनाव कराये जाने के मामले में पहल करने की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि दुसाध समिति (जमशेदपुर) का निबंधन महानिरीक्षक कार्यालय में वर्ष 2004 में हुआ था. समिति का अंकेक्षण वर्ष 2008 तक पूर्ण है और निबंधन कार्यालय रांची में जमा किया जा चुका है. 31 मार्च 2008 को चुनाव द्वारा नयी समिति का गठन हुआ, जिसके बाद से आज तक समिति द्वारा अंकेक्षण नहीं कराया गया है न ही कोई आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया है. संविधान के अनुसार 31 मार्च 2013 में चुनाव करा देना चाहिए था, लेकिन वर्तमान समिति चुनाव नहीं कराना चाहती है. इसके लिए तत्काल पहल करने की मांग की गयी है.