प्रेमी युगल को ले गयी पटना पुलिस
संवाददाता,जमशेदपुर प्रेमी युगल को पकड़ने के लिए पटना पुलिस बुधवार को जमशेदपुर पहुंची. उसने जुगसलाई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर विशाल विनीत और उसकी प्रेमिका को पकड़ा. पुलिस ने दोनों को एसडीजेएम की अदालत में पेश किया. इसके बाद दोनों को पटना पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई. इसके पूर्व युवती का एमजीएम अस्पताल में […]
संवाददाता,जमशेदपुर प्रेमी युगल को पकड़ने के लिए पटना पुलिस बुधवार को जमशेदपुर पहुंची. उसने जुगसलाई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर विशाल विनीत और उसकी प्रेमिका को पकड़ा. पुलिस ने दोनों को एसडीजेएम की अदालत में पेश किया. इसके बाद दोनों को पटना पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई. इसके पूर्व युवती का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया. गौरतलब है कि वर्ष 2013 में विशाल विनीत ने युवती से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद जुगसलाई में रह रहा था. इस संबंध में युवती के पिता ने विशाल के खिलाफ अपहरण कर भगाने का मामला दर्ज किया था. बताया जाता है कि युवक और युवती एक- दूसरे के रिश्तेदार भी हैं.