सिपाही ने रुपये लौटाये, गायब युवक चाईबासा में
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बस स्टैंड से तीन लाख रुपये समेत लापता सासाराम का युवक अर्जुन सिंह का पुलिस ने पता लगा लिया है. वह पुलिस के भय से भाग कर चाईबासा स्थित रिश्तेदार के घर चला गया था. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का धौंस दिखा कर अर्जुन सिंह से 50 हजार रुपये वसूली करने वाले […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बस स्टैंड से तीन लाख रुपये समेत लापता सासाराम का युवक अर्जुन सिंह का पुलिस ने पता लगा लिया है. वह पुलिस के भय से भाग कर चाईबासा स्थित रिश्तेदार के घर चला गया था. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का धौंस दिखा कर अर्जुन सिंह से 50 हजार रुपये वसूली करने वाले सिपाही को डीएसपी ने फटकार लगायी. चेतावनी भी दी. जिसके बाद सिपाही ने अर्जुन सिंह के साथियों को 50 हजार रुपये लौटा दिया. रुपये मिलने के बाद सभी युवक गोविंदपुर क्षेत्र में किसी परिचित के घर चले गये. ——-कोटजो राशि सिपाही द्वारा ली गयी थी. उसे लौटा दिया गया है. लापता अर्जुन चाईबासा में है. बिरेंद्र यादव, डीएसपी.