टाटा स्टील कर्मियों को तरो ताजा होने का अवसर
जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से टाटा स्टील कर्मियों के लिए डिमना कैंप में आउटडोर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 29 व 30 नवंबर (शनिवार व रविवार) व दिसंबर 2014 तथा जनवरी व फरवरी 2015 के हर छुट्टी के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में योगा […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से टाटा स्टील कर्मियों के लिए डिमना कैंप में आउटडोर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 29 व 30 नवंबर (शनिवार व रविवार) व दिसंबर 2014 तथा जनवरी व फरवरी 2015 के हर छुट्टी के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में योगा व वाटर स्पोर्ट्स के जरिये प्रतिभागियों को तरो ताजा होने का अवसर मिलेगा. डिमना अ़ाने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. विस्तृत जानकारी के लिए उमाकांत राव 2643389, 8092565470 या पीपी कपाडि़या से 8092088268 से संपर्क किया जा सकता है.