उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों की स्थापना कराया जायेगा : राजेश
संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार झा ने साकची सरकार बिल्डिंग में बुधवार को अपना 38 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कराने के साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य,श्रम, रोजगार, स्वरोजगार के क्षेत्र में कई कार्य करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मैथिल और अंगिका […]
संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार झा ने साकची सरकार बिल्डिंग में बुधवार को अपना 38 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कराने के साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य,श्रम, रोजगार, स्वरोजगार के क्षेत्र में कई कार्य करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मैथिल और अंगिका समाज के द्वारा मिलकर एजुकेशन हब बनवाना एवं दरभंगा भागलपुर, बक्सर के लिए ट्रेन कि मांग को पूर्ण करवाने का सकरात्मक पहल किया जायेगा. प्रत्येक थानों में मानवाधिकार कार्यकर्ता की नियुक्ति, ताकि सबको भयमुक्त वातावरण में सुनिश्चित न्याय मिल सकें. राजेश कुमार झा ने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह फूल गोभी दिया गया है.