टेंडर के खेल में फंसी पूर्वी सिंहभूम की 19 सड़कें, 32 करोड़ रुपए से भरे जाएंगे गड्ढे
फंड उपलब्ध कराने व योजना की स्वीकृति (तकनीकी व प्रशासनिक) देने के बावजूद सड़कों के गड्ढे भरे नहीं जा सके़ इन सड़कों की मरम्मत पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे. योजना को विभागीय अनुमति काफी पहले ही प्रदान कर दी गयी है.टेंडर के बाद काम शुरू होगा.
पूर्वी सिंहभूम की 19 सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये हैं. लंबे समय से इनकी मरम्मत नहीं हो सकी है. आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नये सिरे से इन सड़कों के निर्माण की पहल की गयी है. जिले की आठ सड़कों के लिए कार्यपालक अभियंता राजेश रजक ने छठी बार जबकि अन्य 11 सड़कों का पांचवीं बार टेंडर निकाला गया है.
इससे पूर्व फंड उपलब्ध कराने व योजना की स्वीकृति (तकनीकी व प्रशासनिक) देने के बावजूद सड़कों के गड्ढे भरे नहीं जा सके़ इन सड़कों की मरम्मत पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे. योजना को विभागीय अनुमति काफी पहले ही प्रदान कर दी गयी है.टेंडर के बाद काम शुरू होगा.
इन 11 सड़कों का पांचवी बार टेंडर निकला
-
पोटका सरमदा से सामग्राम तक सड़क
-
पोटका सादडीह से पोरा तक सड़क
-
पोटका समाईडीह से खापरासाई तक सड़क
-
पोटका रोलाडीह से खापरसाई तक सड़क
-
पोटका हरिणा से बुनूडीह तक सड़क
-
पोटका एल 113 से पांडूशोली तक सड़क
-
पोटका ए 89 से पोरसा तक सड़क
-
पोटका पिछली से बांधडीह तक सड़क
-
पोटका रादुर से कोपे तक सड़क
-
पोटका पुडूटोनी से सिदिरसाई तक सड़क
-
पोटका जेएच रोड से बेदेजुरा तक सड़क
Also Read: झारखंड : 7 साल में भी नहीं बन पायी डेढ़ किलोमीटर सड़क, पश्चिमी सिंहभूम के तिलोपेदा गांव का हाल
आठ सड़कों का छठी बार निकला टेंडर
-
गोविंदपुर-जादूगोड़ा सड़क
-
देवकी से धिरौल सड़क
-
पोराडीह से नवा गांव पोड़ा भालकी सड़क
-
नारदा से काशियाबेड़ा सड़क
-
पोटका उलनसाई से बारेटोला सड़क
-
आरइओ से मानिकपुर तक सड़क
-
जयाडीह से बनकाटी तक सड़क
-
टी-7 से सिलिंग तक सड़क
चाकुलिया : पीएमजीएसवाइ में घटिया रोड बनाने वाली एजेंसी को काली सूची में डालने की अनुशंसा
चाकुलिया सामंता कॉलोनी के समीप बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत घटिया रोड बनाने व पांच वर्षों की समय सीमा तक मरम्मत नहीं करने पर एजेंसी मनोज कुमार अग्रवाल के खिलाफ आरइओ ने कार्रवाई की है. मरम्मत के अभाव में रोड में कई जगहों में बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये हैं. पूर्व में आरइओ के कार्यपालक अभियंता ने उक्त एजेंसी को नोटिस दिया था, लेकिन एजेंसी ने करार के मुताबिक रोड की मरम्मत नहीं की.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम : तीन साल बाद भी सड़क नहीं, बीमार व गर्भवतियों को खटिया पर ढो रहें
अंतत: आरोपी एजेंसी को योजना से डिबार (हटाने) और काली सूची में डालने की अनुशंसा पूर्वी सिंहभूम आरइओ के कार्यपालक अभियंता राजेश रजक ने विभागीय सचिव से की. सूत्रों के मुताबिक चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सामंता कॉलोनी में पीएमजीएसवाइ के तहत रोड बनाने के लिए आरइओ के साथ एग्रीमेंट (पैकेज संख्या जेएच06डब्ल्यूएपी115) किया था. विभागीय रिकॉर्ड में रोड का नाम एमएल04-एल048 से सामंता कॉलोनी है.
इन 9 सड़कों को दुरुस्त करने के लिए भी एजेंसियों को नोटिस
आरइओ के कार्यपालक अभियंता ने जिले में नौ जर्जर सड़कों की मरम्मत करने के लिए रोड निर्माण करने वाली एजेंसी को नोटिस जारी किया है. पांच वर्षों तक देखभाल करने का एजेंसी के साथ करार किया गया था. इसमें मोहंती टोला में रोड, जयपुर रोड के लिए बिनभागा रोड के लिए और बेलबनिया रोड के लिए जिम्मेवार एजेंसी मनोज कुमार अग्रवाल को, हरिजन टोला रोड के लिए एजेंसी श्रेयी इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड को, नरसिंह पुराना टोला से दुमखाकोचा रोड के लिए आरोहन बिल्डर, केशरपुर फॉरेस्ट रोड के लिए एजेंसी अशोक प्रधान को व मानुषमुड़िया सालदोहा रोड के लिए एजेंसी शंकर बदर्स एंड संस कंपनी शामिल है.